Budget 2019 Highlights:
लोकसभा चुनाव 2019 से पहले केन्द्र सरकार ने परंपराओं का पालन करते हुए आज अंतरिम बजट पेश किया. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले किसानों को राहत, इनकम टैक्स करदाताओं को राहत पहुंचाकर पीएम मोदी की सरकार ने मास्टरस्ट्रोक चल दिया है. पीयूष गोयल ने इनकम टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया. पीयूष गोयल ने टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत देते हुए आयकर की सीमा 2.5 लाख से 5 लाख रुपये करने का ऐलान किया..
Union minister Piyush Goyal presented the election year Interim Budget in parliament today and announced major relief for farmers and individual taxpayers. This was the last Interim Budget of the NDA government led by Prime Minister Narendra Modi before the Lok Sabha elections due by May. With the Lok Sabha election just months away, the government kept the such as easing income tax rules, favourable loan terms for small businesses, farm loan waiver and even direct cash transfers to small farmers.
बजट की मुख्य बातें:
- किसान- 6 हजार सलाना भुगतान (2 हेक्टेयर से कम खेती वाले किसान)
- नौकरियों में गरीबों को 10 फीसदी आरक्षण
- टैक्स छूट- 5 लाख तक
- ग्रैच्युटी - 10 से बढ़ाकर 20 लाख
- भविष्य निधि श्रमिक मुआवजा- 2.5 से बढाकर 6 लाख रुपये.
- सौभाग्य योजना- सभी घरों को मुफ्त बिजली मिलेगी
- टैक्स से कितनों को फायदा- 3 करोड़ लोग
- स्टैंडर्ड डिडक्शन- 40 लाख से बढ़ाकर 50 लाख
- बैंक से 40 हजार तक के ब्याज पर लोन पर टैक्स नहीं
- दूसरा मकान खरीदने से टैक्स में राहत
- पहली बार रक्षा बजट 3 लाख करोड़
- हादसे की सूरत में ईपीएफओ की बीमा 6 लाख
श्री पीयूष गोयल ने सदन में कहा-
एक पांव रखता हूं, हजार राहें फूट पड़ती हैं.
आपके टैक्स से देश का विकास होता है: पीयूष गोयल
राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए करदाताओं को पीयूष गोयल ने धन्यवाद दिया. आपके टैक्स से देश का विकास होता है. उन्होंने कहा कि आपके टैक्स से महिलाओं और गरीबों के लिए शौचालय और एलपीजी को मिल पाता है. हमारी नियत साफ, नीति स्पष्ट और निष्ठा अटल है. यह अंतरिम बजट नहीं, देश के विकास यात्रा का माध्यम है. हमारी सरकार में विकास एक जनआंदोलन बन गया है.
हमने नए भारत के निर्माण के लिए इतने नए प्रभावी कदम उठाए हैं, कि भारत को संभावनाओं के देश के रूप में देखा जाता है. हम देशवासियों के बलबूते पर भारत को एक दुनिया का अग्रणी देश बनाएंगे. हम सबने साथ मिलकर एक नींव रखी है. अब भारत की जनता के साथ मिलकर इस देश की भव्य इमारत बनाने जा रहे हैं. इसके लिए हमने एक निर्णायक नेतृत्व दिया, जिसकी नियत साफ है, नीति स्पष्ट है और निष्ठा अटल है.
बजट की कुछ बातें
2 हेक्टेयर तक की जमीन वाले किसान को हर साल 6000 रुपए.
2 हेक्टेयर वाले किसानों को 6 हजार प्रति वर्ष इनकम सपोर्ट देने का मोदी सरकार ने ऐलान किया, जो यह उनके अकाउंट में सीधे जमा हो जाएगा. यह तीन बार में जाएगा. इसे पूरी तरह से भारत सरकार द्वारा फंड किया जाएगा. इसेस 12 करोड़ किसानों को सीधा लाभ होगा. यह प्रोग्राम 1 दिसंबर 2018 से लागू किया जाएगा. पहली किश्त की सूची बनाकर उनके खातों में भेज दी जाएगी. इस कार्यक्रम का खर्चा 75 हजार करोड़ रुपये सरकार भरेगी. पीएम किसान सम्मान योजना के तहत यह होगा.
1 करोड़ 53 लाख घर हमने बनाए, जो पिछली सरकार से पांच गुना है. सौभाग्य योजना से हमने हर घर को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराया. हमने 143 करोड़ एलईडी बल्ब उपलब्ध कराए हैं. इससे बिजली बिल में सालाना 150 करोड़ रुपये की बचत हो जाएगी.
सबको सस्ता अनाज मिले, यह हमने सुनिश्चित किया. हमने यह सोचा कि गांव की आत्मा बरकरार रखते हुए वहां भी शहरों की तरह सुविधा हो. प्रधानमंत्री ग्राम सकड़ योजना के माध्यम से हमने सड़कों को पक्के सड़कों को जोड़ा. पहले बच्चा पगडंडी से स्कूल पहुंचता था, अब उसके घर तक बस पहुंचता है, हमारी सरकार ने कमरतोड़ महंगाई की कमर ही तोड़ दी:
स्वस्थ भारत बनाने के लिए हम ने आयुष्मान भारत योजना लेकर आए. हमारे विजन को टीम इंडिया के तौर पर जाना जा सकता है. हमारी सरकार मिनिमन गवर्नेंट और मैक्सिमम गवर्नेंस के आधार पर चलती है.
हमने लंबित परियोजनाओं को पूरा किया. हमने राज्यों को सबसे ज्यादा पैसे दिये. पहले छोटे बिजनेसमैन और बैंकों को कर्ज की चिंता होती थी, मगर अब बड़े बिजनेसमैन को भी इसकी चिंता होती है. लेनदारों से 3 लाख करोड़ रुपये वापस लिए गए. बैंकिंग सेक्टर में काफी सुधार हुआ है
पिछले पांच सालों में मोबाइल डेटा का उपयोग 50 गुना बढ़ा है. मेक इन इंडिया के तहत 268 से अधिक कंपनियां नौकरियां दे रही हैं. भारत में सबसे ज्यादा मोबाइल यूजर .- पीयूष गोयल
अब 5 लाख तक कोई टैक्स नहीं: पीयूष गोयल
टैक्स छूट की सीमा 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की गई. यानी अब आयकर की सीमा पांच लाख कर दी गई.
3 करोड़ लोगों को इससे फायदा होगा. इस ऐलान के बाद अब 3 करोड़ लोग इससे मुक्त हो जाएंगे. निवेश करने पर 6.5 लाख तक कोई टैक्स नहीं लगेगा. - पीयूष गोयल
3 करोड़ लोगों को इससे फायदा होगा. इस ऐलान के बाद अब 3 करोड़ लोग इससे मुक्त हो जाएंगे. निवेश करने पर 6.5 लाख तक कोई टैक्स नहीं लगेगा. - पीयूष गोयल
40 हजार तक के ब्याज पर टीडीएस नहीं
40 हजार तक बैंक ब्याज पर टीडीएस नहीं कटेगा , पहले दस हजार यह सीमा थी.- अंतरिम बजट 2019 में पीयूष गोयल ने कहा कि Rental Income टीडीएस की सीमा 1.8 लाख से बढ़ाकर 2.4 लाख रुपये कर दी गई है।
ग्रैच्यूटी भुगतान सीमा 10 लाख से 20 लाख हुई.- पीयूष गोयल
Some Major Highlights
No Changes In Customs and GST Act
No Changes for Corporate Taxes
No Income Tax- If Annual income up to 5 lakh
“Individual taxpayers with annual income up to 5 lakh rupees to get full tax rebate, finance minister Piyush Goyal announed during budget 2019,” Piyush Goyal said
TDS threshold on rental income raised from 1.8 lakh to 2.4 lakh rupees
TDS threshold on interest on bank and post office deposits raised from 10,000 to 40,000 rupees. TDS threshold on rental income raised from 1.8 lakh to 2.4 lakh rupees, said Piyush Goyal at interim budget 2019.
Around 3 Crore middle class Income Taxpayers will get exemption’
“So people earning up to Rs 6.5 lakh (5 Lacs+1.5 Lacs) may not have to pay tax if they make investments in specified savings. This will provide tax benefit of Rs 18,500 crore to 3 crore people,” he added. Around 3 crore middle class taxpayers will get tax exemption due to this measure, the finance minster said.
Capital gain On Residential House sale
“Benefit of rollover of capital tax gains to be increased from investment in one residential house to that in two residential houses, for a taxpayer having capital gains up to 2 crore rupees; can be exercised once in a lifetime. India became one common market with implementation of GST,” finance minister Goyal said.
We have moved to a moderate tax regime: Goyal
“Both tax collection and tax base have shown significant increase due to government initiatives in recent years, and we have moved to a moderate tax regime, with high collection,” said Goyal.
We maintained the path to establish 3% fiscal deficit by 2020
Total expenditure rose by 13%. We maintained the path to establish 3% fiscal deficit by 2020, said Piyush Goyal.
I thank our taxpayers for their valuable contribution to nation-building’
On behalf of all the people of India and our Government, thank all our taxpayers for their valuable contribution to nation-building and for providing a better quality of life to poor and marginalized, Piyush Gopyal said.
‘Minimum Govt Maximum Governance is 10th dimension of our vision’
“Healthy India, with distress-free and comprehensive wellness system for all is the ninth dimension of our vision for 2030. Our vision can be delivered by team India, our emplloyees working together. Minimum Government Maximum Governance, with proactive, responsible and friendly bureaucracy, electronic governance is the 10th dimension of our vision for India for 2030: FM Piyush Goyal.
Renewable Energy- India will lead the world in energy efficiency’
The finance minister said that making India pollution-free is the government’s vision. “This India will drive on electric vehicles, India will lead the world in energy efficiency and use of renewable energy. Increasing employment opportunities in rural areas,” Piyush Goyal said.
Youth needs to lead to build Digital India: Goyal
To build a DigitalIndia that reaches every citizen, our youth will lead us in this, by creating innumerable startups and jobs. Build a quality science-based education sector.
Development became a Jan Andolan: Piyush Goyal ends budget speech
Development became a Jan Andolan (people’s movement) under the present Government, Piyush Goyal said. He also said the Interim Budget 2019 is a vehicle for the developmental transformation of the nation.
Union Budget 2019: PM Modi Sums Up Interim Budget In Election Year
"India is eradicating poverty at a record pace. It takes care of all sectors and classes. This budget is an important step to strengthen the nation," Prime Minister Narendra Modi said hours after Piyush Goyal presented the Interim Budget.
"In a way, PM Kisan Yojana is the biggest scheme for farmers since Independence... For years, there has been a demand to exempt Rs. 5 lakh annual income from tax. We have done it," he added.
"Over 12 crore farmers and their families, over three crores salaried professionals and their families will gain thanks to the Budget for new India. It is good to see more people being removed from the shackles of poverty. Our neo-middle class is rising and so are their dreams," PM Modi said.
"The unorganised sector needed more safeguarding of their interests and the Budget has done so. The PM Shram Yogi Man Dhan Yojana will strengthen their lives. Ayushman Bharat Yojana and social security schemes are also going to touch their lives," PM Modi said.



0 Comments